सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर ‘तिरंगामय’ होंगे वृन्दावन के दो मंदिर

By भाषा | Updated: October 20, 2021 16:59 IST2021-10-20T16:59:17+5:302021-10-20T16:59:17+5:30

Two temples of Vrindavan will be 'Tricolormay' on completion of 100 crore vaccination target | सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर ‘तिरंगामय’ होंगे वृन्दावन के दो मंदिर

सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर ‘तिरंगामय’ होंगे वृन्दावन के दो मंदिर

मथुरा, 20 अक्टूबर देश में सौ करोड़ लोगों के कोविड-रोधी टीककरण का लक्ष्य पूरा होने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बृहस्पतिवार को वृन्दावन के दो प्राचीन मंदिरों ठा. गोविंद देव मंदिर एवं ठा. मदनमोहन मंदिर को भी तिरंगामय रोशनी में जगमगाने की तैयारी कर ली गई है।

गौरतलब है कि उक्त दोनों मंदिर एएसआई की संरक्षित स्मारकों संबंधी केंद्रीय सूची में सम्मिलित हैं तथा वृन्दावन के पांच सदी पुराने सप्त देवालयों में शामिल हैं।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद् आर के पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार देश में सौ करोड़ निवासियों को टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होने के अवसर पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान के रूप में प्राचीन धरोहरों को राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों में सजाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आगरा के एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण स्मारकों के साथ-साथ मथुरा में वृन्दावन स्थित ठा. गोविंद देव मंदिर एवं ठा. मदन मोहन मंदिर को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

पटेल ने बताया कि इसके लिए दोनों मंदिरों में सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा बाकायदा रोशनी करके परीक्षण भी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two temples of Vrindavan will be 'Tricolormay' on completion of 100 crore vaccination target

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे