नोएडा, 12 जनवरी थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में छह जनवरी को हुई एक ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो किशोर को पकड़ा है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया, ‘‘थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में ठेकेदार हेमचंद की 6 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की कार, मोबाइल, नकदी गायब थी। आज इस मामले में दो किशोरों को पकड़ा गया है।’’
उन्होंने बताया कि किशोरों के पास से पुलिस ने ठेकेदार की कार, अवैध हथियार, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।