बिहार में नए मंत्री का उचित स्वागत नहीं होने पर दो निलंबित

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:31 IST2021-02-11T23:31:02+5:302021-02-11T23:31:02+5:30

Two suspended for not properly welcoming new minister in Bihar | बिहार में नए मंत्री का उचित स्वागत नहीं होने पर दो निलंबित

बिहार में नए मंत्री का उचित स्वागत नहीं होने पर दो निलंबित

पटना, 11 फरवरी बिहार में एक नवनियुक्त मंत्री का उचित स्वागत नहीं किए जाने के कारण संबंधित विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किए गए भाजपा नेता जनक राम बुधवार को कार्यभार संभालने खान एवं भूतत्व विभाग पहुंचे थे।

समर्थकों से घिरे जनक राम कार्यभार ग्रहण करने अपने विभाग के कक्ष में पहुंचे लेकिन वहां उनकी अगुवाई करने के लिए परंपरा के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग का निदेशक रैंक के कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। विभाग की प्रधान सचिव एक बैठक में थीं।

पूर्व में गोपालगंज लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके दलित नेता जनक राम ने वहां पास में खड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से गुलदस्ता स्वीकार किया।

विभाग के चपरासी संतोष यादव ने गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया तो जनक राम ने संतोष की पीठ थपथपायी और कहा, ‘‘चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को वह ‘‘अपना भाई’’ मानते हैं और विभाग में सक्रिय ‘‘माफिया’’ पर नकेल कसेंगे।’’

विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने के लिए मंत्री से खेद व्यक्त किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया जिसे जनक राम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कौर ने कहा, ‘‘यह सब माननीय मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र चौहान और एलडीसी संतोष कुमार की लापरवाही के कारण हुआ। उन्हें हमें मंत्री के आने के बारे में सूचित करना चाहिए था। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह तो सोचा भी नहीं जा सकता कि मंत्रियों को सम्मान देने में वरिष्ठ अधिकारी विफल रहेंगे। बिहार में यह संभव नहीं है।’’

जनक राम ने कहा, ‘‘हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि विभाग सर्वोत्तम तरीके से कार्य करे। यहाँ कोई अफसरशाही नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two suspended for not properly welcoming new minister in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे