जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान विस्फोट से दो जवान शहीद

By भाषा | Updated: October 30, 2021 23:12 IST2021-10-30T23:12:47+5:302021-10-30T23:12:47+5:30

Two soldiers martyred in an explosion during patrolling along the Line of Control in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान विस्फोट से दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान विस्फोट से दो जवान शहीद

जम्मू, 30 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी अग्रिम चौकी के पास गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका उस समय हुआ, जब सेना की एक टुकड़ी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की रोकथाम संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहा था।

जम्मू में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि नौशेरा सेक्टर में शनिवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य जवान भी घायल हो गया था जिसका उपचार जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह धमाका हुआ, उस स्थान पर सेना ने बारूदी सुरंगें बिछाई हुई हैं ताकि सीमा पार से घुसपैठ रोकी जा सके।

आनंद ने कहा कि जान गंवाने वाले जवानों की पहचान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मनजीत सिंह के रूप में की।

लेफ्टिनेंट कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे जबकि सिपाही सिंह के बठिंडा के निवासी थे।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, '' सेना के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मनजीत सिंह के अदम्य साहस को मेरी श्रद्धांजलि जोकि नौशेरा सेक्टर में भारत की सीमा की रक्षा के दौरान शहीद हो गए। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two soldiers martyred in an explosion during patrolling along the Line of Control in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे