चतरा में पंद्रह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 24, 2021 21:29 IST2021-10-24T21:29:18+5:302021-10-24T21:29:18+5:30

चतरा में पंद्रह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चतरा (झारखंड), 24 अक्टूबर चतरा में पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और यह बरामदगी की।
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड चिरैयाटांड़ के समीप दो तस्कर ब्राउन शुगर बेचने आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी में महुआ चौक के मो कासिफ रजा उर्फ रिंकू और इस्लामनगर कठौतिया के मो अमजद को 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।