नोएडा, 18 अप्रैल उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के रमानी गांव में रहने वाली दो सगी बहनें शुक्रवार दोपहर नहर में नहाने के दौरान डूब गयीं। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शवों की तलाश कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि रमानी गांव की रहने वाली टीना (14) और गुंजन (11) शुक्रवार दोपहर को वो अपनी भैंसों को पानी पिलवाने के लिए गांव से कुछ दूर खेरली नहर गई थीं, जहां खेलने के दौरान दोनों बहनें नहर में नहाने के लिए चली गयीं।
पाठक ने बताया कि इस दौरान पानी के तेज बहाव में दोनों बहनें डूब गयीं। उन्होंने बताया कि पीएसी की 2 मोटर बोट पर तैनात गोताखोर डूबने वाली दोनों बहनों की तलाश कर रहे हैं। देर शाम तक दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।