शाहजहांपुर (उप्र), 11 फरवरी शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में आपस में झगड़े के बाद दो सगी बहनों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया, ‘‘तिलहर थाना अंतर्गत कस्बे में रहने वाली दो सगी बहनें गुलअफशा (21) और निशा (22) ने बुधवार शाम को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।’’
बाजपेई ने परिजनों के हवाले से बताया कि युवतियों के भाई कबीर ने दोनों को उपचार के लिए तिलहर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक ने कबीर के हवाले से बताया कि किसी बात पर दोनों बहनों में झगड़ा हुआ इसके बाद उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवतियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।