जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गोलीबारी के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: December 23, 2019 01:35 IST2019-12-23T01:35:41+5:302019-12-23T01:35:41+5:30

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुन वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Two policemen injured in mysterious firing in Kishtwar, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गोलीबारी के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गोलीबारी के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल

Highlightsदो एसपीओ- मोहम्मद सलीम और अजय कुमार - सेमिना कॉलोनी स्थित ‘फिल्ट्रेशन’ संयंत्र की सुरक्षा में तैनात थे।अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच से आतंकवादी हमले के संकेत नहीं मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार रात रहस्यमय गोलीबारी में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो एसपीओ- मोहम्मद सलीम और अजय कुमार - सेमिना कॉलोनी स्थित ‘फिल्ट्रेशन’ संयंत्र की सुरक्षा में तैनात थे और उन्हें रात करीब दस बजे गोलियां लगी।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुन वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच से आतंकवादी हमले के संकेत नहीं मिले हैं... हम गोलीबारी को लेकर मिली जानकारी का आकलन कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Two policemen injured in mysterious firing in Kishtwar, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे