Coronavirus: नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए दो लोग, एक मरीज फ्रांस से लौटा था

By रामदीप मिश्रा | Published: March 17, 2020 11:50 AM2020-03-17T11:50:31+5:302020-03-17T11:53:24+5:30

कोरोना वायरस का केंद्र कहे जा रहे चीन के शहर वुहान में सोमवार को इसका महज एक मामला सामने आया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घातक बीमारी कोविड-19 का प्रकोप चीन में धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन देश में 13 और लोगों की जान इससे चली गई जिसके बाद बीमारी के चलते मरने वालों की कुल संख्या 3,226 हो गई है।

Two persons test positive for Coronavirus says Gautam Budh Nagar CMO Anurag Bhargav | Coronavirus: नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए दो लोग, एक मरीज फ्रांस से लौटा था

गौतमबुद्धनगर में कोरोना से दो लोग संक्रमित पाए गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने बताया है कि दो व्यक्ति कोरोना वायरस से जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाया गया पहला मरीज सेक्टर 78 का है और दूसरा सेक्टर 100 का है।

देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब ताजा मामला राजधानी क्षेत्र दिल्ली का है, जहां दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एक अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है। बताया गया है कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 125 हो गई।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने बताया है कि दो व्यक्ति कोरोना वायरस से जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं। पहला मरीज सेक्टर 78 का है और दूसरा सेक्टर 100 का है। इसमें से एक ने फ्रांस की यात्रा की है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और निगरानी में रखा जा रहा है। 

वहीं, 22 विदेशी और दिल्ली तथा कर्नाटक में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले तीन लोग शामिल हैं। दिल्ली में अब तक इसके सात मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 15 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन विदेशी नागरिकों सहित 39, कर्नाटक में आठ, लद्दाख में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में चार मरीज हैं। 


वहीं राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। ओडिशा में भी सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला आया था। 

इसके अलावा हरियाणा में सभी 14 संक्रमित लोग विदेशी हैं और उत्तराखंड में भी एक मामला सामने आया है। केरल में दो विदेशी नागरिक सहित 24 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इसमें पिछले महीने इससे ठीक हो चुके तीन लोग भी शामिल हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल के तीन मरीजों सहित कुल 13 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 125 लोगों के सम्पर्क में आए 52,000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है। वे किस-किससे तथा कहां मिले इसका पता लगाया जा रहा है और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है। 

कोरोना वायरस का केंद्र कहे जा रहे चीन के शहर वुहान में सोमवार को इसका महज एक मामला सामने आया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घातक बीमारी कोविड-19 का प्रकोप चीन में धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन देश में 13 और लोगों की जान इससे चली गई जिसके बाद बीमारी के चलते मरने वालों की कुल संख्या 3,226 हो गई है। वुहान में दिसंबर में सबसे पहले वायरस का पता चला था। वुहान और पूरे हुबई प्रांत की सीमाएं 23 जनवरी से बंद पड़ी हैं और यहां यातायात के साथ ही आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित है। 

वुहान के स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को बताया कि प्रांत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला और 12 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। नये मामलों के साथ हुबेई प्रांत में कुल 67,799 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आयोग ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 8,004 मरीजों में से 2,243 की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है और अन्य 539 की हालत नाजुक है। सर्वाधिक प्रभावित इलाकों वुहान और हुबेई में वायरस का प्रकोप घटने के साथ इन दोनों स्थानों पर तैनात हजारों चिकित्सा कर्मियों को क्रमबद्ध तरीके से वापस बुलाने की योजना की चीन ने सोमवार को घोषणा की। 

Web Title: Two persons test positive for Coronavirus says Gautam Budh Nagar CMO Anurag Bhargav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे