दिल्ली में लूटपाट की योजना बना रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 14, 2020 16:29 IST2020-11-14T16:29:17+5:302020-11-14T16:29:17+5:30

Two people planning a robbery arrested in Delhi | दिल्ली में लूटपाट की योजना बना रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में लूटपाट की योजना बना रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 14 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में दो व्यक्तियों को लूटपाट की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान राहुल कुमार (27) और सुमित (24) के रूप में की गई है और दोनों प्रेम नगर के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को कांस्टेबल बाबू राम और दिल्ली होमगार्ड के कांस्टेबल परिमल के. राय प्रेम नगर क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे जब उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारी जब बुध बाजार रोड के पास पहुंचे तो उन्होंने चार लोगों को एक दूसरे पर चिल्लाते हुए देखा।

कांस्टेबल राम ने जब उन व्यक्तियों की तलाशी शुरू की तब उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) पी के मिश्रा ने कहा, “राम ने कुमार को पकड़ लिया जिसके बाद उसके साथी मेहरबान ने देसी कट्टा निकाल लिया और धमकी देने लगा। इस बीच कुमार, राम की पकड़ से छूट गया और उसने उस पर गोली चलाई। सौभाग्य से कांस्टेबल को गोली नहीं लगी।”

राम ने कुमार के पैर पर गोली मारी और तीन अन्य व्यक्ति भाग निकलने में कामयाब रहे।

डीसीपी ने कहा कि बाद में कुमार से मिली जानकारी के आधार पर सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मिश्रा ने कहा कि पूछताछ में कुमार और सुमित ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी में लूटपाट की योजना बना रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people planning a robbery arrested in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे