दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: April 22, 2021 15:14 IST2021-04-22T15:14:49+5:302021-04-22T15:14:49+5:30

Two people killed, three injured in a collision with two vehicles | दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

एटा (उत्तर प्रदेश), 22 अप्रैल एटा जिले के मलावन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक कैंटर और कार की टक्कर में कार सवार महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मैनपुरी जिले के भोगांव के रहने वाले विजय राम अपने मित्र प्रदीप और उनकी पत्नी रेनू एवं संजीव तथा अमित के साथ दिल्ली से फर्रुखाबाद में संकिसा आ रहे थे। रास्ते में तड़के करीब चार बजे सैथरी के पास एक कैंटर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखचे उड़ गये।

उन्होंने बताया कि हादसे में रेनू और विजय राम की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए प्रदीप, संजीव और अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले कैंटर को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed, three injured in a collision with two vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे