सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ठगने वाले गिरोह के सरगना समेत दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:02 IST2021-08-15T19:02:22+5:302021-08-15T19:02:22+5:30

Two people including the kingpin of the gang who cheated the retired employees arrested | सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ठगने वाले गिरोह के सरगना समेत दो लोग गिरफ्तार

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ठगने वाले गिरोह के सरगना समेत दो लोग गिरफ्तार

लखनऊ, 15 अगस्त पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को फोन कॉल के माध्यम से पेंशन विवरण अद्यतन करने का झांसा देकर उनके बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत झारखंड के दो साइबर अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों द्वारा लखनऊ, हरदोई तथा कई अन्य जिलों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से लाखों रुपये की ठगी किए जाने के मामले दर्ज हुए थे।

उन्होंने बताया कि इन मामलों के खुलासे के लिए घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों तथा बैंक विवरण आदि जानकारी एकत्र कर छानबीन के बाद लखनऊ पुलिस की साइबर अपराध शाखा की टीम ने शनिवार को ठग गिरोह के सरगना प्रमोद मंडल और उसके साथी मंटू मंडल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, कुछ आधार कार्ड तथा कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई है।

सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे सरकारी सेवानिवृत्त कर्मियों के डेटा को ‘ओपन सोर्स’ से ऑनलाइन हासिल कर उन्हें फोन करते थे और पेंशन आदि अद्यतन करने की बात कहकर उनसे उनके खातों की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद उनके बैंक खातों को ऑनलाइन लेन-देन सुविधा से जोड़कर उस बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करा देते थे और बैंक खाता हैक कर उसमें मौजूद उनकी जीवन भर की जमा पूंजी निकाल लेते थे।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह ने राजस्थान, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी लोगों से ऑनलाइन ठगी की है। ये लोग उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अब तक करीब पांच करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं।

सिंह ने कहा कि आरोपियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे बैंक खातों को बंद करा दिया गया है और पकड़े गए ठगों के साथियों-मितन मंडल, राहुल, विक्रम, मुकेश और सचिन की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people including the kingpin of the gang who cheated the retired employees arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे