तमिलनाडु में जेनरेटर से निकले धुंए से दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 24, 2021 11:31 IST2021-07-24T11:31:59+5:302021-07-24T11:31:59+5:30

Two people died in Tamil Nadu due to fumes emanating from the generator | तमिलनाडु में जेनरेटर से निकले धुंए से दो लोगों की मौत

तमिलनाडु में जेनरेटर से निकले धुंए से दो लोगों की मौत

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 24 जुलाई तमिलनाडु के उधगमंडलम में बिजली के जेनरेटर से निकले धुंए के कारण कथित रूप से दो लोगों मौत हो गई। गांव में रात भर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों ने यह जेनरेटर चलाया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मामले में तीन अन्य को जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोलूर उराडी में शुक्रवार की रात एक मंदिर में उत्सव के आयोजन के दौरान बिजली नहीं रहने से ये पांचों लोग जेनरेटर चलाने गए थे और जेनरेटर वाले कमरे में ही दरवाजा बंद कर सो गए थे।

कुछ ग्रामीणों ने शनिवार सुबह उन्हें बेहोशी की हालत में देखा और उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in Tamil Nadu due to fumes emanating from the generator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे