हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 28, 2021 15:03 IST2021-05-28T15:03:00+5:302021-05-28T15:03:00+5:30

Two people died due to black fungus in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत

शिमला, 28 मई हिमाचल प्रदेश के एक अस्पताल में ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे दो रोगियों की शुक्रवार को मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि अस्पताल में उनका ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

राज ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति हमीरपुर का जबकि दूसरा व्यक्ति सोलन जिले के कसौली का निवासी था।

उन्होंने बताया कि हमीरपुर के निवासी को बृहस्पितवार को जबकि कसौली के रहने वाले व्यक्ति को 22 मई को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था और दोनों मधुमेह से पीड़ित थे। राज ने बताया कि ब्लैक फंगस से उनका मस्तिष्क प्रभावित हुआ था।

अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died due to black fungus in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे