नोएडा (उप्र), 30 नवंबर नोएडा में उद्योग विहार के पास सोमवार सुबह तेजी से आ रही एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में उद्योग विहार के पास एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार आकाश (26) और भानु प्रकाश (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच, फेस-तीन थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास रविवार रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में प्रिंस पाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।