आपदा में लापता बताए जा रहे दो लोग घर लौटे
By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:53 IST2021-02-10T19:53:30+5:302021-02-10T19:53:30+5:30

आपदा में लापता बताए जा रहे दो लोग घर लौटे
तपोवन, 10 फरवरी उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदा में लापता हो गए दो व्यक्ति बुधवार को सुरक्षित अपने घर वापस लौट आए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
चमोली के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने बताया कि चमोली का रहने वाला सूरज सिंह तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला राशिद बुधवार को अपने घर लौट आए ।
आधिकारिक रिकार्ड के अनुसार, ये दोनों आपदा के बाद लापता 206 लोगों की सूची में शामिल थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।