उप्र में बच्ची के अपहरण, हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:51 IST2021-03-12T21:51:57+5:302021-03-12T21:51:57+5:30

उप्र में बच्ची के अपहरण, हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 मार्च यहां जानसठ कस्बे में चार वर्षीय बच्ची के अपहरण और हत्या के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसएचओ डी के त्यागी के अनुसार जांच में पता चला कि निर्माण श्रमिक अफजल और घर के मालिक दिलशाद मामले में मुख्य आरोपी के रूप में शामिल थे।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बच्ची का अपहरण करने और बाद में बलात्कार के प्रयास में नाकाम रहने के बाद उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की है।
दिलशाद के घर में उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। तलाशी के दौरान, छह मार्च को शव को सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।
पुलिस ने पांच मार्च को अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।