बड़े भाई की हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 14, 2021 19:14 IST2021-09-14T19:14:18+5:302021-09-14T19:14:18+5:30

Two people arrested for the murder of elder brother | बड़े भाई की हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

बड़े भाई की हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 14 सितंबर अपने बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या करने और उसका शव सड़क किनारे फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी।

राजेश (34) का शव रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके में मांगे राम पार्क एक्सटेंशन के नजदीक एक बोरे में पाया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित के शरीर पर जख्म के निशान थे। राजेश मजदूरी करता था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तायल ने कहा कि इस सिलसिले में भादंसं की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान उसके छोटे भाई -- विपिन (28) और राजू (21) को मामले में कथित तौर पर संलिप्त रहने के लिए गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि राजेश शराब पीने का आदी था और नशे में वह परिवार के सदस्यों के लिए समस्याएं खड़ी करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दस सितंबर को राजेश की पिटाई की लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। रविवार की शाम को घर पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को बोरे में भरा और बेगमपुर इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया।’’ उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for the murder of elder brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे