विज के अकाउंट की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी ट्वीट प्रसारित करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:38 IST2021-05-18T20:38:31+5:302021-05-18T20:38:31+5:30

Two people arrested for propagating fake tweets using photo of Vij's account | विज के अकाउंट की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी ट्वीट प्रसारित करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

विज के अकाउंट की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी ट्वीट प्रसारित करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 मई हरियाणा पुलिस ने राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल कर फर्जी ट्वीट प्रसारित करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन ट्वीट में दावा किया गया था कि राज्य में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अंबाला की टुंडला मंडी के निवासी प्रह्लाद और यमुनानगर के सुन्दर नगर के रहने वाले रोहित नागपाल के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रह्लाद को अंबाला से पकड़ा गया जबकि रोहित को यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पंचकूला में एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

सात मई को विज ने पुलिस को बताया था कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल कर राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में फर्जी पोस्ट साझा की।

विज ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for propagating fake tweets using photo of Vij's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे