अवैध खनन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 26, 2021 13:50 IST2021-03-26T13:50:57+5:302021-03-26T13:50:57+5:30

अवैध खनन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 26 मार्च नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध रूप से खनन करने के आरोप में दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिंडन नदी के किनारे अवैध रूप से बालू खनन कर रहे राहुल तथा राजन को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने खनन में प्रयोग होने वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो फावड़े, लोहे के तसले तथा मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से खनन कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।