सरकारी अधिकारी बनकर राशन विक्रेता को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:24 IST2021-11-21T18:24:42+5:302021-11-21T18:24:42+5:30

सरकारी अधिकारी बनकर राशन विक्रेता को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार
ठाणे (महाराष्ट्र), 21 नवंबर सरकारी अधिकारी बनकर एक राशन दुकान विक्रेता को कथित रूप से ठगने के मामले में ठाणे के एक पुरुष और मुंबई की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नवघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी पांच नवंबर को राशन की दुकान पर पहुंचे और बही-खाते तथा हिसाब के अन्य कागजात देखने की मांग की।
अधिकारी के अनुसार, ‘‘दोनों ने दुकानदार के हिसाब- किताब में गड़बड़ी बताकर उस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50,000 रुपये मांगे। दुकानदार ने उस समय दोनों को 20,000 रुपये दे दिए और शुक्रवार को उनकी शिकायत दर्ज करा दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शबाना बानो सिद्दीकी और प्रशांत विष्णु के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।