दिल्ली में मजार की दीवार को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:54 IST2021-08-17T23:54:55+5:302021-08-17T23:54:55+5:30

दिल्ली में मजार की दीवार को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में सीडीआर चौक के निकट मजार की दीवार को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पश्चिमी दिल्ली के बसाई दारापुर निवासियों रंजीत और कनिष्क के रूप में हुई है। दोनों की आयु लगभग 20 साल है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ''हमें पीसीआर पर करीब सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि कुछ लोग सीडीआर चौक के निकट मजार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जब हमारा आपात प्रतिक्रिया वाहन वहां पहुंचा तो अधिकारियों ने देखा कि कुछ लोग मजार की दीवार तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। रंजीत और कनिष्क नामक युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। '' पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जुलाई में, उसी क्षेत्र में एक महिला का एक मजार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने दावा किया था कि इसने (मजार) यातायात की आवाजाही को बाधित कर रखा है। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।उन्होंने कहा, ''पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला का कथित वीडियो देखा और उससे प्रभावित हो गए। इसलिए, उन्होंने सीडीआर चौक जाने और मजार को ध्वस्त करने का फैसला किया।''पुलिस ने कहा कि दोनों को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मजार को ढक दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।