झारखंड में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत, 154 नये संक्रमित
By भाषा | Updated: June 14, 2021 21:43 IST2021-06-14T21:43:09+5:302021-06-14T21:43:09+5:30

झारखंड में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत, 154 नये संक्रमित
रांची, 14 जून झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5084 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर संक्रमितों की कुल संख्या 343458 पर पहुंच गयी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 343458 संक्रमितों में से 334979 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 3395 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 35472 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 154 संक्रमित पाये गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।