कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले दो यात्रियों को एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतारा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:31 IST2021-03-18T16:31:45+5:302021-03-18T16:31:45+5:30

Two passengers violating Kovid-19 rules were airlifted by Air Asia India | कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले दो यात्रियों को एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतारा

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले दो यात्रियों को एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतारा

नयी दिल्ली, 18 मार्च देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दो हवाई यात्रियों को एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतार दिया। ये यात्री सोमवार को गोवा से मुंबई जा रहे एक विमान में मध्य सीटों पर बैठे थे और पीपीई किट पहनने से इनकार कर रहे थे।

वहीं, इंडिगो ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दो यात्रियों को पिछले तीन दिनों में सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार एयर एशिया इंडिया ने पीपीई गाउन नहीं पहनने वाले दो यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं इंडिगो ने दो अलग-अलग विमानों के यात्रियों को मास्क पहनने से इनकार करने की वजह से सुरक्षा अधिकारियों को गंतव्य स्थल पर सौंप दिया।

भारतीय विमानन नियामक (डीजीसीए) ने शनिवार को एयरलाइनों को उन यात्रियों को विमान से उतारने के लिए कहा था जो बार-बार आग्रह के बाद भी मास्क ‘ठीक’ तरह से नहीं पहनते हैं। ये घटनाएं ऐसे समय में सामने आई हैं जब बुधवार को मीडिया में ये खबरें आई थीं कि चार यात्रियों को मंगलवार को मास्क ठीक तरह से नहीं पहनने की वजह से एलायंस एयर ने सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया था।

एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि बार-बार आग्रह के बाद भी दो यात्री नियमों का पालन करने से इनकार कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two passengers violating Kovid-19 rules were airlifted by Air Asia India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे