ओडिशा में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 21, 2021 14:15 IST2021-12-21T14:15:33+5:302021-12-21T14:15:33+5:30

Two Omicron cases reported in Odisha | ओडिशा में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए

ओडिशा में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर ओडिशा में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कम से कम दो नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में यह नये स्वरूप के पहले मामले हैं।

भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) ने 12 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के बाद दो रोगियों में स्वरूप के अस्तित्व की पुष्टि की।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने हाल में नाइजीरिया और कतर की यात्रा की थी।

कटक जिला के लिए कोविड-19 नोडल अधिकारी उमेश राय ने बताया कि अफ्रीकी देश से लौटे व्यक्ति को टीके की दोनों खुराकें लगी हूई हैं और अस्पताल में उसकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोग जांच में नेगेटिव मिले हैं। अन्य मरीज की स्थिति भी स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा स्वरूप के प्रकोप के बाद से, ओडिशा में विभिन्न देशों से 8,800 लोग आए हैं जिनमें से 1600 “जोखिम में” वाले देशों से आए हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसी आशंका थी कि राज्य में ओमीक्रोन के मामले आएंगे। घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि नये स्वरूप से मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Omicron cases reported in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे