छत्तीसगढ़ में आईईडी लगाते दो नक्सली गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Published: February 28, 2021 07:59 PM2021-02-28T19:59:49+5:302021-02-28T19:59:49+5:30

Two Naxalites arrested for planting IED in Chhattisgarh, one surrendered | छत्तीसगढ़ में आईईडी लगाते दो नक्सली गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में आईईडी लगाते दो नक्सली गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, 28 फरवरी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सलियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रहे थे, वहीं एक अन्य नक्सली ने जिले में आत्मसमर्पण कर दिया। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड के एक गश्ती दल ने भद्रू पुनेम (40) और सन्नू पुनेम (35) को शनिवार को गंगालूर पुलिस थानाक्षेत्र के तहत पुसनार गांव के पास जंगल में एक रास्ते पर विस्फोटक लगाते हुए पकड़ा।

उन्होंने कहा कि उनके पास से दो कुकर बम, जिलेटिन की छड़ें, तार, दवाइयां, माओवादी पर्चे, बैनर आदि बरामद किए गए।

रविवार को, नक्सली रामा पोतम (30) ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पोतम 2007 में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) समूह में शामिल हुआ था और वर्तमान में भैरमगढ़ क्षेत्र में एक प्लाटून का स्वयंभू डिप्टी कमांडर था। उसे 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई और उसे राज्य की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Naxalites arrested for planting IED in Chhattisgarh, one surrendered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे