दक्षिण दिल्ली में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:44 IST2021-08-05T15:44:04+5:302021-08-05T15:44:04+5:30

Two motorcyclists shot a man in South Delhi | दक्षिण दिल्ली में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

दक्षिण दिल्ली में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

नयी दिल्ली, पांच अगस्त दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मदनगीर के निवासी गोहर आलम के हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना बुधवार रात करीब नौ बजकर 34 मिनट की है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आलम ने पुलिस को बताया कि वह अपने कार्यालय में थे, जब दो अज्ञात लड़के वहां आए और उन पर गोलियां चला दी, जिससे उनके हाथ में गोली लग गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए कई दलों का गठन किया गया है।

आलम के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसमें हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम भी शामिल हैं।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two motorcyclists shot a man in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे