तिहाड़ जेल के अधिकारी के आवास के बाहर मोटरसाइिकल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:46 IST2021-09-18T18:46:56+5:302021-09-18T18:46:56+5:30

Two motorcyclists opened fire outside Tihar Jail official's residence | तिहाड़ जेल के अधिकारी के आवास के बाहर मोटरसाइिकल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की

तिहाड़ जेल के अधिकारी के आवास के बाहर मोटरसाइिकल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की

नयी दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के सहायक कारा अधीक्षक के अलीपुर इलाके में स्थित पैतृक घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोलीबारी की। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तिहाड़ केंद्रीय कारा संख्या तीन में पदस्थापित सहायक कारा अधीक्षक जेल परिसर में स्थित सरकारी आवास में रहते हैं, जबकि उनके बुजुर्ग माता पिता अलीपुर इलाके में स्थित घर में रहते हैं।

सूत्रों के अनुसार, कारा अधिकारी ने कथित रूप से एक कैदी को थप्पड़ मारा था और इस बात की आशंका है कि यह घटना इसी का परिणाम है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। यह घटना शुक्रवार शाम को हुयी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना की मंशा के बारे में पता नहीं चल पाया है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद ही इसकी जानकारी हो सकेगी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तर) राजीव रंजन सिंह ने बताया, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अधीन हत्या के प्रयास के अलावा सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार दोनों व्यक्ति मास्क लगाये हुये थे और हेलमेट पहने थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two motorcyclists opened fire outside Tihar Jail official's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे