नोएडा में आज कोरोना वायरस के दो और मामले आये सामने, जिले में अब तक 218 लोग संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2020 06:39 PM2020-05-10T18:39:11+5:302020-05-10T18:40:06+5:30

ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद 14 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Two more corona virus cases were reported in Noida today, 218 people infected in the district | नोएडा में आज कोरोना वायरस के दो और मामले आये सामने, जिले में अब तक 218 लोग संक्रमित

नोएडा में आज कोरोना वायरस के दो और मामले आये सामने, जिले में अब तक 218 लोग संक्रमित

Highlightsजिले में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 33 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जबकि 31 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को कोविड-19 के दो और मामले सामने आये। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को 33 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जबकि 31 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि वहीं ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद 14 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

आज संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद यहां इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 218 हो गई है। डा. दोहरे ने बताया कि इस महामारी से 135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 81 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

सिंगापुर से लौटे 35 भारतीयों को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में पृथक-वास में रखा गया

सिंगापुर से वापस लाए गए 35 भारतीयों को ग्रेटर नोएडा के एक चार-सितारा होटल में पृथक-वास में रखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये लोग आठ मई को एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली आए थे। उसके बाद उन्हें गौतम बुद्ध नगर लाया गया जहां डॉक्टरों की टीमें उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगी।

जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि हर व्यक्ति से ‘‘सैवाय सूट’’ होटल में एक कमरे के लिए प्रतिदिन दो हजार रूपए लिए जाएंगे। इस राशि में भोजन और कर शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि कुछ लोगों ने होटल का खर्च वहन करने में असमर्थता जतायी थी और उन्हें सरकार द्वारा संचालित पृथक-वास केद्रों में रहने की पेशकश की गयी है।

कुछ लोगों ने होटल में एयर कंडीशनर की मांग की थी लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर यह सेवा नहीं दी जा रही है। कुछ लोगों ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे और होटल को इससे अवगत करा दिया गया है।

Web Title: Two more corona virus cases were reported in Noida today, 218 people infected in the district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे