उप्र में कोरोना के दो और मरीजों की मौत, 65 ताजा मामले मिले

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:27 IST2021-08-03T20:27:11+5:302021-08-03T20:27:11+5:30

Two more corona patients died in UP, 65 fresh cases were found | उप्र में कोरोना के दो और मरीजों की मौत, 65 ताजा मामले मिले

उप्र में कोरोना के दो और मरीजों की मौत, 65 ताजा मामले मिले

लखनऊ, तीन अगस्त उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि 65 ताजा मामले सामने आये।

यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की कुल संख्या 22,765 हो गई जबकि राज्य में कोविड -19 के 65 ताजा मामले मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,08,562 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को महाराजगंज और चंदौली जिलों में एक-एक मौत की खबर है। बुलेटिन में कहा गया है कि लखनऊ से 11, वाराणसी से सात, प्रयागराज से पांच, कानपुर नगर और गौतम बुद्ध नगर से चार-चार मामले सामने आए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ में पुष्टि किए गए 11 मामलों में चार मलिहाबाद क्षेत्र के एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के संपर्कों की छानबीन में कोई अन्य संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ में केरल से लौटे चार अन्य लोग भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और सभी की जांच (जीनोम सीक्वेंसिंग) की जाएगी।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और राज्य में अब तक 16,85,125 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 672 मरीज उपचाराधीन हैं

पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.28 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि अब तक 6.62 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना टीके की करीब पांच करोड़ खुराक दी जा चुकी है जो किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more corona patients died in UP, 65 fresh cases were found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे