छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में हुई दो और गिरफ्तार , एक पहलवान की हुई थी मौत
By भाषा | Updated: May 29, 2021 07:38 IST2021-05-29T00:34:56+5:302021-05-29T07:38:36+5:30

छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में हुई दो और गिरफ्तार , एक पहलवान की हुई थी मौत
Highlightsछत्रसाल स्टेडियम मामले में रोहित करोरिया तथा बिजेंद्र को यहां गिरफ्तार किया गयाएक पहलवान की हुई थी मौत
नयी दिल्ली, 28 मई दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गयी थी और उसके दो साथी घायल हो गये थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों रोहित करोरिया तथा बिजेंद्र को यहां गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में अब तक ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।