लाइव न्यूज़ :

असम के होजाई जिले में डॉक्टर पर हमले के मामले में दो और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:41 IST

Open in App

गुवाहाटी, पांच जून असम के होजाई जिले में कोविड देखभाल केंद्र पर तैनात एक चिकित्सक पर हमले में कथित तौर पर शामिल दो और लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने आज दिन में पीड़ित चिकित्सक से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाद में भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की असम शाखा से प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और ड्यूटी पर चिकित्सकों की सुरक्षा समेत चिकित्सकों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

असम के हैलाकांडी और होजाई जिलों कोविड मरीजों के इलाज में जुटे चिकित्सकों पर एक के बाद एक हुए हमलों की घटनाएं सुर्खियों में थीं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने होजाई में जून में हुई घटना पर संज्ञान लिया और राज्य सरकार से चार हफ्तों के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

होजाई के एक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ द्वारा चिकित्सक की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था और बाद में 24 लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि दो अन्य फरार थे।

पुलिस ने मुख्तार अली और गुरनेहर बेगम को ग्रेटर उदाली इलाके से गिरफ्तार किया।

चिकित्सक के अलावा एक नर्स भी इस हमले में घायल हुई थी यद्यपि उसने किसी तरह शौचालय में छिपकर खुद को बचाया। उसे बाद में उपचार के लिये नौगांव नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जी पी सिंह ने कहा कि होजाई चिकित्सक हमला मामले में कुल मिलाकर 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और निर्धारित समय में आरोप-पत्र दायर करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सिंह ने कहा कि मामले में 2020 में संशोधित महामारी रोग अधिनियम की उचित धाराएं भी लगाई गई हैं।

हैलाकांडी हमला मामले में 27 मई को दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसबीच मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पीड़ित डॉक्टर सेयुज कुमार सेनापति से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने चिकित्सक के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उसे ड्यूटी पर आने के बाद उसकी पसंद के किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में तैनाती दी जाएगी।

होजाई के उदाली कोविड देखभाल केंद्र में एक जून को डॉ. सेनापति पर भीड़ ने हमला कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला

भारत अधिक खबरें

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित