लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 29, 2021 13:10 IST2021-09-29T13:10:57+5:302021-09-29T13:10:57+5:30

Two miscreants of robbery gang arrested | लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),29 सितंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुबह की सैर पर निकले लोगों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि चेन और मोबाइल फोन छीननें जैसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस के विशेष दल बनाए गए थे और ये दल बुधवार सुबह गश्त कर रहे थे, तभी सेक्टर 56 के पास पुलिस को मोटरसायकिल सवार दो लोग दिखाई दिए।

सिंह ने बताया की पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इसपर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली एक बदमाश के पैर पर लगी और भागने की कोशिश कर रहे उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचे, लूट में प्रयोग होने वाली बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two miscreants of robbery gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे