नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 23, 2021 13:14 IST2021-11-23T13:14:16+5:302021-11-23T13:14:16+5:30

Two miscreants arrested after encounter in Noida | नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 23 नवंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस सुबह सेक्टर-57 के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल से दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिसकर्मियों पर गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सोनू उर्फ संत कुमार के पैर में लगी है, जबकि इसका एक साथी राहुल कश्यप भाग रहा था लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की मोटरसाइकिल, लूटे हुए दो मोबाइल फोन और 52 हजार 250 रुपए की नकदी बरामद की है।

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोनू और राहुल ने पूर्व में कई अपराध किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two miscreants arrested after encounter in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे