खान एवं भू विज्ञान के दो अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:21 IST2020-12-17T21:21:38+5:302020-12-17T21:21:38+5:30

Two mines and geology officers arrested in bribery case | खान एवं भू विज्ञान के दो अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

खान एवं भू विज्ञान के दो अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 17 दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बृहस्पतिवार को श्रीगंगानगर में खान एवं भू-विज्ञान विभाग के सहायक खनिज अभियंता और कनिष्ठ लिपिक को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग के सहायक खनिज अभियंता आरोपी छगनलाल और कनिष्ठ लिपिक आरोपी हरिनिवास ने परिवादी से उसकी खातेदारी भूमि में जिप्सम की परत हटाने के लिये अनुमति जारी करने की एवज में 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी छगनलाल तथा इसी कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक हरिनिवास को 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी टीमों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

एसीबी ने बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सहायक अभियन्ता दिनेश कुमार आर्य को आठ हजार रुपये और अधिशाषी अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पवन कुमार जाखड़ को 15000 रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two mines and geology officers arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे