ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत

By भाषा | Updated: December 13, 2020 18:11 IST2020-12-13T18:11:48+5:302020-12-13T18:11:48+5:30

Two Maoists killed in encounter with security forces in Odisha | ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत

ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को मार गिराया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों ने मल्कानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल के गजलमामुडी में खोज अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो नक्सली मौके पर ही मारे गए और बाकी भाग गए।

डीजीपी ने बताया कि एसओजी के कर्मियों ने मौके से दो बंदूकें और अन्य सामान बरामद किये। उन्होंने स्वाभिमान अंचल को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए खोज अभियान तेज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मृतक महिला कैडर वर्दी में थी और ऐसा लगता है कि वह अहम पद पर थी जबकि दूसरे माओवादी की पहचान डी रमेश के तौर पर हुई है। वह भाकपा (माओवादी) का क्षेत्रीय कमांडर था।

डीजीपी ने कहा, "राज्य सरकार स्वाभिमान अंचल को माओवादियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हम उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Maoists killed in encounter with security forces in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे