नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:28 IST2021-04-14T19:28:12+5:302021-04-14T19:28:12+5:30

Two liquor smugglers arrested in Noida | नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की थाना दादरी पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर दो कथित शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, यह शराब ग्राम पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए किसी प्रत्याशी द्वारा मंगाई गई थी। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को थाना दादरी पुलिस ने सूचना के आधार पर मथुरापुर गोल चक्कर के पास से दिलशाद तथा भरत पाल को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के पास से कार में भरकर लाई गई 50 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है।

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए किसी प्रत्याशी द्वारा मंगाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two liquor smugglers arrested in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे