बदायूं में ट्राली में पीछे से बाइक घुसने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल
By भाषा | Updated: June 6, 2021 21:02 IST2021-06-06T21:02:36+5:302021-06-06T21:02:36+5:30

बदायूं में ट्राली में पीछे से बाइक घुसने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल
बदायूं (उप्र) छह जून उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर राजमार्ग पर एक बाइक ने ट्राली को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा अलापुर थानां क्षेत्र के ग्राम सखानु के पास उस समय हुआ जब यह तीनों लोग ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए जा रहे थे।
अलापुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि उझानी कोतवाली इलाके के गांव अब्दुल्लागंज के रहने वाले तीन मजदूर म्याऊं स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे और रोज की तरह आज दोपहर बाद बाइक से वहां जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे जा रही ट्राली में जा घुसी जिससे इस हादसे में बिजेंद्र (45) और जितेंद्र (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका साथी खुशी राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि खुशी राम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।