शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, मामले में चार निलंबित
By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:46 IST2021-03-13T19:46:54+5:302021-03-13T19:46:54+5:30

शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, मामले में चार निलंबित
फतेहपुर (उप्र), 13 मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कथित तौर पर मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और 19 मजदूरों के बीमार होने के मामले में अधिकारियों ने शनिवार को आबकारी विभाग के एक निरीक्षक और पुलिस के एक उपनिरीक्षक के अलावा दो अन्य सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया, "गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और 19 अन्य मजदूरों के बीमार होने के मामले में आज आबकारी विभाग के निरीक्षक संदीप कुमार तथा आबकारी बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।"
वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया, "शुरुआती जांच में अवैध शराब की बिक्री होना पाया गया है, लिहाजा उस क्षेत्र के पुलिस उपनिरीक्षक बृजेश कुमार माथुर और बीट के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को आज निलंबित कर दिया गया ।"
उन्होंने कहा, "थाना प्रभारी की भूमिका से संबंधित जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर जाफरगंज सीओ से मांगी गई है। इसके मिलने के बाद आगे करवाई की जाएगी।"
उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया, "पोस्टमॉर्टम में दोनों मजदूरों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, इसलिए चिकित्सकों ने जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया है। अब बिसरा की जांच रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।"
गौरतलब है कि भौली गांव में बुधवार की देर शाम एक मकान की छत ढालने के बाद 21 मजदूरों को कथित मिलावटी शराब पीने को दी गयी थी, जिसके पीने से बीमार हुए शिवभोला (40) की मौत बृहस्पतिवार को हो गयी थी और शुक्रवार सुबह मोतीलाल (50) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि इसी शराब को पीने से बीमार हुए 19 मजदूरों का इलाज कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।