राजस्थान में मकान गिरने की दो अलग घटनाओं में दो की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: August 2, 2021 16:27 IST2021-08-02T16:27:18+5:302021-08-02T16:27:18+5:30

Two killed, two injured in two separate incidents of house collapse in Rajasthan | राजस्थान में मकान गिरने की दो अलग घटनाओं में दो की मौत, दो घायल

राजस्थान में मकान गिरने की दो अलग घटनाओं में दो की मौत, दो घायल

कोटा (राजस्थान), दो अगस्त राजस्थान के बूंदी और बारां जिलों में मकान गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति और एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक दंपति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कापरेन थाना प्रभारी (एसएचओ) हरलाल ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे बालापुरा गांव के एक घर के एक कमरे की छत एक दंपति और उनकी दो नाबालिग बेटियों पर गिर गई।

एसएचओ ने बताया कि दो नाबालिग बेटियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दंपति की पहचान रामेश्वर मीणा (37) और उसकी पत्नी के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि दंपति की छोटी बेटी बाल-बाल बच गई।

एसएचओ ने बताया कि मीना को प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार सुबह कोटा के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि उसकी पत्नी की हड्डी में फ्रैक्चर का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि इलाके में लगातार बारिश के कारण कमरे की छत ढह गई।

बारां जिले के तांची गांव में रविवार को खाली पड़े राजीव गांधी पाठशाला की इमारत के बरामदे की छत गिरने से 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

बारां के एसपी विनीत बंसल ने बताया कि धनराज नाथ के रूप में पहचाना गया व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था। वह बरामदे में रहता था, जहां स्थानीय निवासी उसे खाना खिलाते थे।

पुलिस ने बताया कि कवाई शहर के कालबेलिया बस्ती में एक कच्चा घर भी गिर गया, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, two injured in two separate incidents of house collapse in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे