जींद में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:18 IST2021-08-16T18:18:24+5:302021-08-16T18:18:24+5:30

Two killed in road accidents in Jind | जींद में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

जींद में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

गढ़ी थाना इलाके में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गढ़ी थाना पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गांव उझाना निवासी गुरमीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई सुमित उनके परिचित दीपक तथा उसकी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर उझाना से कैथल की तरफ जा रहे थे। गांव के निकट ही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुमित की मौत हो गई, जबकि दीपक व उसकी पत्नी घायल हो गए। गांव उझाना निवासी ईश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई रामनिवास बाइक पर सवार होकर गांव मटौर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालात में हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। गढ़ी थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed in road accidents in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे