उप्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 15, 2021 14:45 IST2021-06-15T14:45:07+5:302021-06-15T14:45:07+5:30

उप्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
नोएडा , 15 जून उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की सोमवार की रात मौत हो गई।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तिरथली गांव के पास एक वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार साजिद खान और ताहिर को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।