नयी दिल्ली,15 अगस्त दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला होटल में आग लगने की सूचना सुबह सात बज कर 40मिनट पर मिली, जिसके बाद अग्निशमन की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी जारी है,घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि यह होटल द्वारका दक्षिण पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।