ट्रक बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: November 29, 2021 16:07 IST2021-11-29T16:07:12+5:302021-11-29T16:07:12+5:30

Two killed in collision with truck Bolero, half a dozen seriously injured | ट्रक बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल

ट्रक बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल

देवरिया (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के विराजमार गांव के निकट रविवार की रात सलेमपुर-देवरिया मार्ग के बिगही चौराहे पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

उन्‍होंने बताया कि बोलेरो में सवार दयाशंकर उर्फ भकोली (46) और श्यामराज (48) की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed in collision with truck Bolero, half a dozen seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे