जैसलमेर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
By भाषा | Updated: November 20, 2021 14:49 IST2021-11-20T14:49:24+5:302021-11-20T14:49:24+5:30

जैसलमेर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
जैसलमेर, 20 नवंबर राजस्थान के जैसलमेर शहर में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
जैसलमेर शहर पुलिस कोतवाल से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जैसलमेर रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ जब तेज गति से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया।
हादसे में घायल हुए कैलाश (35) और सुरेश (30) की जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों भोपाल के रहने वाले थे। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।