अमेरिकी दूतावास में क्रेन का एक हिस्सा गिरने से दो की मौत
By भाषा | Updated: August 14, 2021 01:13 IST2021-08-14T01:13:25+5:302021-08-14T01:13:25+5:30

अमेरिकी दूतावास में क्रेन का एक हिस्सा गिरने से दो की मौत
नयी दिल्ली, 13 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अमेरिकी दूतावास के अंदर एक निर्माण स्थल पर शुक्रवार को क्रेन का एक हिस्सा गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स जख्मी हो गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में दोपहर करीब पौने दो बजे चाणक्यपुरी थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस के मुताबिक, दूतावास के अंदर इमारत के एक हिस्से का निर्माण चल रहा है, तभी क्रेन का एक हिस्सा वहां काम कर रहे तीन लोगों पर गिर गया।
अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान कंचन (32) और बाबूलाल (32) के रूप में की गयी है। हादसे में घायल मुकेश (33) गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।