दो भारतीय किसानों को बांग्लादेश ने पकड़ा, त्रिपुरा के गांव में तनाव

By भाषा | Published: March 1, 2021 11:48 PM2021-03-01T23:48:22+5:302021-03-01T23:48:22+5:30

Two Indian farmers caught by Bangladesh, tension in Tripura village | दो भारतीय किसानों को बांग्लादेश ने पकड़ा, त्रिपुरा के गांव में तनाव

दो भारतीय किसानों को बांग्लादेश ने पकड़ा, त्रिपुरा के गांव में तनाव

अगरतला, एक मार्च बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने दो भारतीय किसानों को पड़ोसी देश में तस्करी करने के आरोप में पकड़ लिया है। त्रिपुरा पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि खोवाई जिले के करनगिचारा के चार किसान शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अनुमति से गेट नंबर 26 के माध्यम से बाड़ के दूसरी ओर अपनी जमीन पर खेती करने गए थे।

खोवाई जिले के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने कहा, ‘‘दो किसानों ने लौटकर बीएसएफ को बताया कि अन्य दो को बीजीबी ने पकड़ लिया है।’’

उन्होंने कहा कि जब बीएसएफ ने बीजीबी से संपर्क किया, तो उसे सूचित किया गया कि दोनों किसान भारतीय क्षेत्र में अपनी जमीन से आगे बांग्लादेश में 300 मीटर अंदर चले गए और मादक पदार्थ बेचा।’’

अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में पकड़े गए दो किसान राजीब देबबर्मा और गुरुपदा देबबर्मा हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘बीजीबी ने उन्हें बांग्लादेशी पुलिस को सौंप दिया है।’’

हालांकि, दोनों किसानों के परिवार ने संवाददाताओं को बताया कि जब वे खेतों में काम कर रहे थे, उस दौरान उन्हें पकड़ा गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीजीबी और बीएसएफ द्वारा इस मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए फ्लैग मीटिंग आयोजित करने की संभावना है। इस मुद्दे से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Indian farmers caught by Bangladesh, tension in Tripura village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे