रिश्वतखोरी के मामले में दो सरकारी अधिकारी और एक दलाल गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:06 IST2021-04-13T22:06:13+5:302021-04-13T22:06:13+5:30

Two government officials and a broker arrested in bribery case | रिश्वतखोरी के मामले में दो सरकारी अधिकारी और एक दलाल गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के मामले में दो सरकारी अधिकारी और एक दलाल गिरफ्तार

जयपुर, 13 अप्रैल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर दो सरकारी अधिकारी और एक दलाल को कथित रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बी. एल. सोनी ने एक बयान में बताया कि हनुमानगढ़ के भादारा में जल संसाधन विभाग के सिचांई पटवारी को पानी की बारी को परिवादी के नाम परिवर्तित करने की एवज में दलाल के जरिये 15,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी विनोद कुमार और दलाल गोविंद राम ने परिवादी से 20,000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

बांसवाडा के कलिंजरा थाने में तैनात आरोपी हेड कांस्टेबल श्रीलाल को परिवादी के खिलाफ एक दर्ज शिकायत को हल्का करने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two government officials and a broker arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे