नोएडा में अलग-अलग स्थान पर दो गोदामों में लगी आग

By भाषा | Updated: December 30, 2020 11:55 IST2020-12-30T11:55:58+5:302020-12-30T11:55:58+5:30

Two godowns caught fire at different location in Noida | नोएडा में अलग-अलग स्थान पर दो गोदामों में लगी आग

नोएडा में अलग-अलग स्थान पर दो गोदामों में लगी आग

नोएडा (उप्र), 30 दिसंबर नोएडा में एक ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम और कबाड़ के एक गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 81 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन कंपनी के गोदाम की दूसरी मंजिल में मंगलवार रात करीब दो बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां पहुंचीं। सीएफओ ने बताया कि नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया आग बुझाते समय प्रदीप नामक दमकल कर्मी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने बताया कि इसी बीच, सेक्टर सात के ई-ब्लाक में स्थित कबाड़ के एक गोदाम में मंगलवार रात करीब दो बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां भेजी गईं।

सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने की इन घटनाओं में लाखों रुपए का माल जलने की आशंका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two godowns caught fire at different location in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे