ओडिशा में नहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:27 IST2021-11-21T23:27:47+5:302021-11-21T23:27:47+5:30

ओडिशा में नहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत
केंद्रपाड़ा, 21 नवंबर ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में रविवार को नहर में डूबने से दो तथा तीन साल की आयु की दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना केंद्रपाड़ा सदर थाना इलाके में जानरा-बारीमुला गांव में हुई।
पुलिस ने कहा कि बच्चियों ने घर के पीछे नहर में तैरती कागज की नावों को निकालने के लिए उसमें छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। घर में बच्चियां नहीं मिलीं, तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनके शव नहर में बहते हुए पाए गए।
पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाल लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।